Artificial Intelligence कैसे सीखे ? (Beginner’s Guide)

Artificial Intelligence क्या है
मानव की तरह काम करने वाला Computer System Artificial Intelligence कहलाता है।
जैसे- बोलचाल, Machine vision, Expert system
Artificial Intelligence की Computer विज्ञान ऐसी machine बनाती है जो की Human Intelligence के जैसा काम करती है जिस प्रकार मनुष्य काम कर सकता है। अपने दिमाग का प्रयोग करके वही AI करता है जिसमे सोचने निणर्य लेने आदि की क्षमता हो। इसके द्वारा Robot, Machine System, Speech Recognization बनाना आदि काफी प्रचलित है।
Artificial Intelligence क्यों सीखे इसकी Demand क्या है
Artificial Intelligence का काम Clinical क्षेत्र में भी काफी अधिक भूमिका निभाता है, जो Doctors को तेज बनता है।
इस समय Google पे बोलकर ज्यादा search किया जाने लगा है और websites में Speech System का होना Search Engine Optimization का होना काफी अच्छा है ये Feature Artificial Intelligence के द्वारा ही बनाया जाता है।
Artificial Intelligence की Demand 2018 से काफी अधिक बढ़ती जा रही है| Market में इसकी Jobs, Machine Learning, Software Engineering, Data Scientist आदि की उपलब्ध है।
Economist लेखक Deniel Culbertson कहते है “Artificial Intelligence Development की बृद्धि दुनिया भर में बढ़ती जा रही है और सभी दिन बढ़ती रहेगी इसमें Competition बढ़ता जा रहा है।”
Artificial Intelligence कैसे सीखे
सबसे पहले ये Decide करना होगा, की आप क्या सीखना चाहते है, किससे शुरुआत करना चाहते है, कौन सी Programming Language चुनेगे।
1. सबसे पहले Artificial Intelligence सीखने के लिए Machine Learning सुरु करे। इसके लिए Python language को सीखना समझना होगा। यदि Python Language की बात करे तो इसके Syntax काफी आसान है इसे आसानी से सीखा जा सकता है।
Artificial Intelligence Chatbot बनाना सीखे, Speech Text Control आदि बनाना सीखे।