C Program Subtraction of two Number in Hindi

C Program के इस tutorial में Subtraction का Program Create करेंगे। Subtraction of two number program in Hindi ये C Language का बहुत ही Basic Program है, जिसे बनाने के लिए बस Data Types , Variable की Knowledge होना चाहिए।
C Program Subtraction of two Number in Hindi
यहाँ पे जो Program Create करेंगे उसमे वो दो Input लेगा। उनमे से Subtract करके Result दे देगा। अब Program बनाते है।
#include <stdio.h> #include <conio.h> int main() { int n1,n2,sub; printf("Enter a Number"); scanf("%d", &n1); printf("Enter a Number"); scanf("%d", &n2); sub = n1-n2; printf("Addition of Number = %d",sub); return 0; getch(); }
- #include <stdio.h> इसमें # Preprocessor है, जो <stdio.h> (Header File> को Program में Include कर रहा है।
- #include <conio.h> ये भी एक Header File है, जिसका Use Window console में Output Show करने के लिए किया जाता है। ( ये Turbo C++ Compiler में जरुरी होता है, अन्य सभी Compiler इसके बिना भी काम करते है ये Optional होता है। )
- यहाँ से main() Function शुरू हुआ है।
- int n1,n2,sub; ये तीन variable Create किये गए है, ये Integer variable है, यानि इनमे Integer Number Value Store करा सकते है।
- printf(“Enter a Number”); ये Output में text show कर रहा है Enter a Number की एक Number Enter करो |
- scanf(“%d”, &n1); Program में Input लेने के लिए scanf Function का Use किया जाता है, जैसे इसमें हुआ है। & ये Location बताता है, की Input n1 Variable में Store हो।
- उसी तरह फिर से Enter a Number Show कर रहा है।
- अब दूसरा Input n2 Variable में Store होगा।
- sub = n1-n2; यहाँ पे Formula लगा है की Sub Variable की Value n1-n2 है। यानि जो दो Input होगा उसमे से n1 से n2 Subtract घट जायेगा।
- Program में Data type Integer लिया था। इसलिए return 0 करना होगा।
- get() ये Output Screen को Hold करता है | ये Turbo C++ Compiler में जरुरी होता है अन्य Compiler इसके बिना भी काम करते है।
तो अब आप C Program Subtraction of two Number in Hindi को समझ चुके है। यदि कोई Problem है। तो आप Comment में पूछे।